रायपुर. जय भारत सत्याग्रह प्रेसवार्ता को लेकर कांग्रेस ने विभिन्न मोर्चे पर नियुक्तियां की है. जिसमें सभी 33 जिलों में प्रेसवार्ता को संबोधित करने वाले नेताओं के नाम शामिल हैं. इसके अलावा पीसीसी ने एक निगरानी कमेटी भी बनाई है. जिसके प्रभारी वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा बनाए गए हैं. वहीं पूर्व विधायक और संगठन के नेता सदस्य बनाए गए हैं. ये सभी कांग्रेस के आंदोलनों पर निगरानी रखेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कंट्रोल/वॉर रूम का भी गठन किया है. जिसका प्रभारी कन्हैयालाल अग्रवाल को बनाया गया है. इसके साथ ही 11 सदस्य भी बनाए गए हैं. देखिए सूची-
बता दें कि 31 मार्च को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी. जिसे सभी 33 जिलों में कांग्रेस के मंत्री, विधायक और संगठन के नेता प्रेसवार्ता को संबोधित करेंगे.
The post BREAKING : जय भारत सत्याग्रह प्रेसवार्ता के लिए PCC ने तय की जिम्मेदारी, निगरानी कमेटी और कंट्रोल रूम का किया गठन appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.