नई दिल्ली | डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा. इसके साथ ही भारत में अब तक की गरमी के सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं.
इससे पहले दिल्ली में कभी इतनी गर्मी दर्ज नहीं की गई थी.
गरमी के पारा के 52.3 डिग्री पहुंचने को लेकर मौसम वैज्ञानिक भी चकित हैं. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना था कि इसकी आशंका तो थी लेकिन यह स्थिति इतनी जल्दी आ जाएगी, ऐसा नहीं सोचा गया था.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मुंगेशपुर के मौसम विज्ञान केंद्र में यह तापमान दर्ज किया गया.
इधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली वासियों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे स्वास्थ्य को लेकर अत्यंत सतर्क रहें.
पहले से ही बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह गरमी भारी मुश्किलों वाला साबित हो सकता है.
The post BREAKING: भारत में गरमी का रिकार्ड टूटा, दिल्ली में पारा 52.3 डिग्री appeared first on छत्तीसगढ़ खबर : खबर दुनिया भर.