CBI Arrested KB Singh: सीबीआई ने गेल (GAIL) कंपनी के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आज मंगलवार यानी 5 सितंबर को उन्हें उनके आवास से गिरफ्तार किया है। केबी सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, गेल के प्रोजेक्ट को दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई ने गेल के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आज मंगलवार को उनके समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीबीआई ने केबी सिंह के नोएडा के सेक्टर 72 स्थित आवास पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने उनके मोबाइल, गैजेट्स और बैंक अकाउंट को खंगाला गया है।
सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि गेल कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केबी सिंह ने गैस पाइपलाइन परियोजनाओं में कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए यह रिश्वत ली गई थी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दिल्ली, नोएडा और विशाखापत्तनम में कई स्थानों पर तलाशी जारी है।