नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोेमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA ) के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई होगी। कई याचिकाओं में सीएए की वैधता को चुनौती दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में 12 सितंबर को भी इस मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन तब एक हफ्ते के लिए सुनवाई टल गई थी।
बता दें कि चीफ जस्टिस यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ सीएए के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक, बेंच 200 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। सीएए के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आइयूएमएल) के अलावा कई लोगों ने याचिकाएं दायर की हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी सीएए के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी याचिका में कहा कि ये अधिनियम मूल मौलिक अधिकारों पर एक हमला है। इसमें बराबरी को असमानता माना गया है।