शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। नशामुक्ति और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का संदेश देने सायकिल पर निकले युवा शिक्षक रविवार को अम्बिकापुर पहुंचा। मुंगेली जिले के संतोष गुप्ता नशा मुक्ति और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का संदेश देने का संकल्प लेकर विगत 13 मार्च से प्रदेश के सभी 33 जिलों में जाने सायकिल से निकला है। अब तक 26 जिलों का भ्रमण कर चुके संतोष रविवार को रायगढ़, जशपुर जिला होते ह 27 वां जिला सरगुज़ा के अम्बिकापुर पहुंचा।
संतोष गुप्ता ने बताया कि वह मुंगेली जिले के एक प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक है। प्रदेश के युवओं को नशे से दूर रहने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग से छुट्टी लेकर यात्रा पर निकले हैं। उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन सायकल से ही स्कूल जाते हैं। सायकिल चलाने से जहां शरीर फिट रहता है वही पर्यावरण भी प्रदूषित नही होता, पेट्रोल का खर्च भी बचता है। उन्होंने बताया कि हर जिले में जाकर युवओं को नशा से दूर रहने, सायकिल का अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह देते हैं।