रायपुर। छतीसगढ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 307 पीसीसी डेलिगेट्स ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान किया. सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया. उसके बाद एक एक कर मंत्री विधायक सहित अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मतदान किया.
काफी उत्साहित नजर आए कांग्रेसी
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित नजर आए. मतदान के लिए सुबह से ही लोग कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन पहुंचे. लाइन लगाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
लंबे समय बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि काफी लंबे समय बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो रहा है. कांग्रेस में उत्साह का माहौल है. वहीं 2 उम्मीदवारों में से किसका पलड़ा भारी है, इस सवाल के जवाब में मतदाताओं ने कहा कि ”खड़गे का पल्ला भारी लग रहा है लेकिन कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसका पता 19 अक्टूबर को चलेगा.’