Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG : राजधानी में हिट एंड रन का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत…

रायपुर. राजधानी के वीआईपी रोड में मंगलवार देर रात हिट एंड रन घटना में घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक को बीती रात एक तेज रफ्तरा कार ने टक्कर मार दी और चक्के की तरफ फंसने से कार ने उसे बिना रफ्तार कम किये लगभग 50 मीटर तक घसीट दिया. इस हादसे से युवक बुरी तरह जखमी हो गया. उसके सिर और पेट पर गंभीर चोंटे आई थी. वहीं उसने आज इलाज के दौरान अस्पताल में ही दर्द से दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान शरण यादव के रूप में हुई, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था और श्याम नगर, तेलीबांधा का निवासी था. वह बीती रात स्कूटी पर सवार होक VIP रोड पर ऊर्जा पार्क के पास सर्विस रोड पर एक्टिवा से मंदिर हसौद जा रहा था. इस दौरान अचानक एक i20 कार ने पीछे से उसे टक्कर मार दी. इसके बाद भी कार चालक ने रफ्तार धीमी नहीं की और उसे घसीटते हुए 50 मीटर आगे जाकर एक ऑटो से भी टकरा गया. इस हादसे में शरण को गंभीर चोंट आई थी. वहीं ऑटो चालक को भी मामूली चोटें आई थी. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. घायल शरण को 112 की मदद से मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक खून बहने के कारण डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. इस घटना में शरण की मौत के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है और उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

कार मालिक ने पल्ला झाड़ा, पुलिस जांच में जुटी

वहीं जिस i20 कार से हादसा हुआ, वह रायपुर पासिंग की बताई जा रही है. वाहन के मालिक सुनील ने दावा किया है कि उसने यह कार पिछले हफ्ते बेच दी थी. पुलिस अब यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है कि हादसे के समय कार कौन चला रहा था.

परिवार और स्थानीय लोगों की मांग

मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

The post CG : राजधानी में हिट एंड रन का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत… appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=182102