कोरबा। कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र ग्राम चोढ़ा के आनंद नगर क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान प्रीतम कुमार मरकाम के रूप मेंकी गयी हैं, जो ग्राम चोढ़ा के आश्रित मोहल्ला बरहामुड़ा का रहने वाला बताया जा रहा हैं। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं।
बताया जा रहा हैं की देर शाम को एक व्यक्ति बाड़ी तरफ गया था, जहां उन्होंने शौचालय की सीट में युवक की लाश देखी। घटना के बाद से ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों का पता लगने के बाद ही पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही करेगी।
The post CG : शौचालय में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, फैली सनसनी appeared first on .