रायपुर । रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स Lal Ganga Shopping Complex में आग लग गई है। भीषण गर्मी के बीच रायपुर Raipur में आग लगने की घटना लगातार बढ़ रही है। लालगंगा शॉपिंग मॉल Lalganga Shopping Mall में एक साल पहले भी आग लगी थी।
बता दें कि शॉपिंग मॉल में कई मोबाइल की दुकानें हैं। आसपास के रास्ते में भी धुआं फैला है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची है। लोगों की भीड़ लगी हुई है।
The post CG : आग लगने से लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मचा हड़कंप first appeared on .
The post CG : आग लगने से लाल गंगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मचा हड़कंप appeared first on .