कोरबा। जिले के बालको क्षेत्र अंतर्गत पिता को टांगी के पासा से मारकर हत्या करने वाले पुत्र को बालको पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपी को हत्या करने के बाद केरल भागने से पहले बालको पुलिस ने तत्परता और सजगता से धरदबोचा। रात करीब 11 बजे जरिये मोबाईल फोन से सूचना मिला कि ग्राम दोंदरो में अशोक केंवट ने अपने पिता को टांगी के पासा से मारकर हत्या कर दिया है कि सूचना तस्दीक कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा को तत्काल अवगत कराया गया।
पुलिस कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी.एस.चौहान एवं उप पुलिस अधीक्षक कोरबा (मुख्यालय) प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको अभिनवकांत सिंह के नेतृत्व में बालको पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी पुत्र के तलाश में जुट गई। आरोपी केरल में इलायची के बगीचा में काम करता था घटना क़ारित करने के बाद केरल भागने के फिराक में था किन्तु बालको पुलिस की सूझबूझ एवं तत्परता से आरोपी के पता तलाश में लग जाने से आरोपी के फरार होने से पहले ही दोंदरो के स्कूल के पास जंगल तरफ जाते समय धर दबोचा। आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
नाम आरोपीः- अशोक कुमार केंवट पिता दिलचंद केंवट उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम दोंदरो थाना बालकोनगर कोरबा।
The post CG : कलयुगी बेटे ने बाप को कुल्हाड़ी से काटा appeared first on .