कोण्डागांव । महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम के लापरवाही बरतने के कारण 2 रोजगार सहायक की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
इस संबंध में कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्यालय जिला पंचायत कोण्डागांव द्वारा जिले के ग्राम पंचायत अनतपुर में कार्यरत रोजगार सहायक विनोद कुमार मण्डावी और ग्राम पंचायत धारली में कार्यरत रोजगार सहायक रंजन नेताम द्वारा मनरेगा कार्यों में रूची नहीं लेने, अनुपस्थित रहने, निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं लाने, कार्यों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता पर तत्काल प्रभाव से उन दोनों की सेवा समाप्त कर दिया गया है।
The post CG : कार्य में लापरवाही बरतने वाले 2 रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त appeared first on .