रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय Chief Minister Vishnudev Sai आज रायपुर के शांति नगर स्थित कुनकुरी सदन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सदन में स्वास्थ्य से संबंधित वजहों से रायपुर आने वाले लोगों के लिए रुकने और खाने की सुविधा है.
सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि सदन की व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जताते हुए कहा कि रायपुर में इलाज कराने के लिए आने वाले लोगों के पास रुकने और खाने की समस्या होती है. इस समस्या का समाधान कुनकुरी सदन में होता है.
अधिकारी तुलसी कौशिक ने कहा कि जो लोग लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, वही मरीज आ रहे हैं. उनके इलाज के लिए कुछ सोच नहीं रहा था. कैसे करें, क्या करें, वैसे मरीज आते हैं. किसी को एक महीना रखना पड़ता है, किसी को 2 महीना रखना पड़ता है. इस तरह से उनका समुचित इलाज करने का प्रयास करते हैं. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग इलाज का लाभ लेकर अपने घरों को गए है.
The post CG : कुनकुरी सदन पहुंच रहे ग्रामीणों को मिल रही सारी सुविधा appeared first on .