रायपुर राजधानी में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालन के खिलाफ एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) ने काली पट्टी बांध कर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय का घेराव किया। एनएसयूआई प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ।
एनएसयूआई ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ अशासकीय स्कूल विनिमयन अधिनियम 1975 और निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत बिना मान्यता प्राप्त किए कई स्कूल चलाए जा रहे हैं। इन स्कूलों में फीस नियामक अधिनियम 2020 का भी पालन नहीं किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने कृष्णा किड्स एकाडमी और चैतन्य टेक्नो स्कूल जैसे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का विशेष रूप से उल्लेख किया।
प्रभारी महामंत्री हेमंत पाल ने बताया कि राजधानी के कई गली मोहल्लों में केपीएस के अनेक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल चलाए जा रहे हैं। एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को कई बार इसकी सूचना दी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में एनएसयूआई ने काली पट्टी बांध कर डीईओ कार्यालय का घेराव किया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर स्कूल खुलने तक इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को मान्यता नहीं मिली, तो एनएसयूआई इन स्कूलों पर तालाबंदी करेगी।
इस प्रदर्शन में प्रदेश सचिव कुणाल दुबे, मोनू तिवारी, वाइस चेयरमैन पुनेश्वर लहरे, जिला सचिव गावेश साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष विकाश पांडे, मनीष बांधे, तनिष्क मिश्रा, अंकित बंजारे समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
The post CG : गैर मान्यता स्कूलों के खिलाफ एनएसयूआई का प्रदर्शन appeared first on .