बीजापुर। जिले में स्थित एक पोटाकेबिन में चूल्हे पर रखे चावल के गंज में 5 साल का बच्चा गिर गया। हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया है। जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही विभागीय अफसर बच्चे को देखने अस्पताल पहुंचे।दरअसल, मामला जिले के उसूर पोटाकेबिन का है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्र मुचाकी हड़मा शुक्रवार की शाम किचन में किसी काम से गया हुआ था। वो चूल्हे के पास पहुंचा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वो सीधे चूल्हे के ऊपर रखे चावल के गंज में गिर गया। बताया जा रहा है कि, हादसे से कुछ देर पहले ही चावल पकाने के लिए चूल्हे पर रखा गया था।छात्र के रोने की आवाज सुनकर पोटाकेबिन के अन्य छात्र और अधीक्षक मौके पर पहुंचे। छात्र को सबसे पहले उसूर के अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम को फौरन बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
The post CG : चूल्हे पर पक रहे चावल के गंज में गिरा 5 साल का बच्चा , हालत गंभीर , अस्पताल में भर्ती appeared first on .