Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG : जन्मदिन की रात आई दर्दनाक मौत: जश्न मनाने निकले तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, 2 घायल

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सोमवार देर रात जन्मदिन मनाने निकले 3 दोस्त सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसे में जन्मदिन की रात ही युवक की मौत हो गई, जिससे खुशी मना रहे परिवार में मातम पसर गया। वहीं 2 युवक घायल हो गए। घायलों को रायपुर अस्पताल रिफर किया गया है। 

जन्मदिन की रात ही हुई मौत

जानकारी के अनुसार, बीती रात तीन दोस्त एक ही बुलेट में सवार होकर जन्मदिन मनाने निकले थे, लेकिन बायपास दशरमा गाँव के पास सड़क पर खडी बल्कर केप्सुल वाहन से ये तीनो युवक पीछे से जाकर टकरा गये। इस हादसे में एक युवक नितिन साहू (20 वर्ष) जिसका जन्मदिन था, बुरी तरह घायल होने से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को पीएम के लिए भेज दिया है और घायलों को ईलाज के लिए रायपुर भेज दिया है। घायलों की पहचान वैभव सिंह (19 वर्ष) और उत्तम ठाकुर (20 वर्ष) है। 

बायपास रोड के चौराहे पर नहीं है लाइट

बता दें, जिला मुख्यालय के बायपास रोड के चौक-चौराहे पर लाईट नही होने से अक्सर अंधेरा रहता है, वहीं इस रोड में रात के समय सड़क पर अधिकांश वाहन अंधेरे में खड़े रहते हैं जो इस तरह के दुर्घटना के कारण बनते हैं।

15 दिनों 9 लोगों की मौत

जिले में बीते पंद्रह दिनों में सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 15 घायल हुए हैं। फिलहाल कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है। 

The post CG : जन्मदिन की रात आई दर्दनाक मौत: जश्न मनाने निकले तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, 2 घायल first appeared on .

The post CG : जन्मदिन की रात आई दर्दनाक मौत: जश्न मनाने निकले तीन दोस्त हुए सड़क हादसे का शिकार, 2 घायल appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=147039&utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=cg-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a4%25b0%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25a5%25e0%25a4%25a1%25e0%25a5%2587-%25e0%25a4%25ac%25e0%25a5%2589%25e0%25a4%25af-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2580-%25e0%25a4%25ae%25e0%25a5%258c%25e0%25a4%25a4-%25e0%25a4%2595%25e0%25a5%2588%25e0%25a4%25aa%25e0%25a5%258d%25e0%25a4%25b8%25e0%25a5%2582%25e0%25a4%25b2