धमतरी। किसान संघर्ष समिति बेलर बाहरा जोन के किसानों ने 9 मांगों को लेकर तुमड़ीबहार गांव में मुख्य चौक पर धरने पर बैठे हैं। ग्रामीणों ने आज नगरी से मैनपुर, गरियाबंद और देवभोग को जोडऩे वाले मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया। हमारी मांगें पूरी करो, शासन-प्रशासन होश में आओ जैसे नारेबाजी कर रहे है। चक्काजाम में 3 पंचायत के करीब 20 गांव के कई ग्रामीण शामिल हैं, जो मांगों को लेकर बैठे हैं, ग्रामीणों का चक्काजाम सुबह 9 बजे शुरू हुआ है। मेचका पुलिस मौजूद है।
अब 3 से 4 माह बीत जाने के बाद भी जब मांगे पूरी नहीं हुईं, तो एक बार फिर किसानों ने 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। तब तक वो प्रदर्शन में बैठे रहेंगे, किसानों ने आगामी चुनाव बहिष्कार करने की बात भी कही है, इस दौरान धरना में किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी और ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद है। ये हैं मांगें – हाई स्कूल तुमड़ीबहार में पदस्थ विज्ञान के शिक्षक को लंबे समय से अनुपस्थित होने के कारण स्थानांतरण कर नए विज्ञान के शिक्षक पदस्थ करने। हाईस्कूल तुमड़ीबहार को हायर सेकंडरी में उन्नयन करने। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सांकरा से उपमंडी बेलरबाहरा, रिसगांव को अलग कर नए आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अरसीकन्हार बेलरबाहरा में करने बाबत। आरसीकन्हार से गरहाडीह जंक्शन तक 16 किमी. पीएमजीएसवाय पक्की सड़क निर्माण हेतु। थाना मेचका से लेकर सोंदूर डैम तक सड़क मरम्मत कार्य। सोढूर डैम जीरो से ग्राम बेलरबाहरा, तुमड़ीबहार, ठेनही, बासीन, अर्जुनी, गाताभरी,दौड़ पंडरीपानी, छोटे गोबरा तक नहर नाली का विस्तार। सोंदूर जलाशय एवं मुचकुंद ऋषि पर्वत को पर्यटन स्थल घोषित करने। सोंदूर जलाशय एवं नहर नाली के लिए ग्राम आरसीकन्हार मेचका के किसानों का अधिग्रहित जमीन का मुआवजा दिलाने बाबत। उप स्वास्थ्य केंद्र बेलरबाहरा से सोंढूर डैम जीरो तक पीएमजीएसवाय पक्की सड़क निर्माण कार्य।
The post CG : धमतरी जिले में किसानों का चक्काजाम, आवागमन प्रभावित appeared first on .