Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG-नवनियुक्त व्याख्याताओं के प्रशिक्षण को लेकर SCRT डायरेक्टर राजेश राणा ने जारी किया आदेश

रायपुर। नवनियुक्त व्याख्याताओं का प्रशिक्षण का दौर जारी है। प्रशिक्षण के तीन चरण संपादित हो चुके हैं और हर चरण पांच दिवसीय कार्यक्रम के रूप में है। सोमवार से शुक्रवार तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद अगले दिन सुबह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्याख्याताओं को अपने स्कूल में उपस्थिति देनी होती है ऐसे में देर शाम प्रशिक्षण से कार्यमुक्त होने वाले शिक्षक चाह कर भी सही समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे थे। दूरस्थ अंचल में यह समस्याएं ज्यादा निकल कर सामने आ रही थी।संस्था प्रमुख ऐसे में प्रशिक्षण के बाद अगले दिन समय पर स्कूल न पहुंचने वाले व्याख्याताओं को ईएल का फॉर्म भरने के लिए बाध्य कर रहे थे जब यह समस्या एससीईआरटी संचालक राजेश सिंह राणा के पास पहुंची तो उन्होंने एक स्पष्ट आदेश जारी करते हुए सभी जेडी और जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है की पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद छठे दिन सुबह स्कूल पहुंचना प्रतिभागियों के लिए चुनौती भरा कार्य हैं विशेष तौर पर दूरस्थ अंचल के शिक्षकों के लिए, क्योंकि उन्हें सही समय पर राजधानी रायपुर से अपने कार्यस्थल तक जाने के लिए साधन भी नहीं मिल पा रहे हैं

इसे देखते हुए उन्होंने जेडी और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्र के संस्था प्रमुख और प्राचार्य को दिशा निर्देश दें की छठे दिन को भी यात्रा दिवस के रूप में माना जाए और छठे दिवस शनिवार को समय पर उपस्थिति न दे पाने वाले व्याख्याताओं को अर्जित अवकाश का फॉर्म भरने के लिए बाध्य न किया जाए । इस आदेश से उन तमाम शिक्षकों को राहत मिलेगी जो प्रशिक्षण हासिल करने राजधानी रायपुर जाते हैं और शुक्रवार की देर शाम वहां से कार्यमुक्त होते हैं ।

The post CG-नवनियुक्त व्याख्याताओं के प्रशिक्षण को लेकर SCRT डायरेक्टर राजेश राणा ने जारी किया आदेश appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/cg-news-navaniyukt-vyakhyataon-ke-prashikshan-ko-lekar-scrt-director-rajesh-rana-ne-jari-kiya-aadesh/