छत्तीसगढ़ के कोरबा (korba) जिले के दर्री इलाके में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से शव निकाला और मामले की जांच में जुट गई है। यह मामला दर्री थाना क्षेत्र (darri police station area) का है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रगति नगर गेट नम्बर 3 के नहर में एक महिला की लाश फंसी हुई मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। महिला शिनाख्त सुरेसश्वरी गुप्ता (35 वर्ष) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि महिला पिछले तीन दिनों से लापता थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल दर्री पुलिस (darri police) मामले की जांच कर रही है।
The post CG : नहर में मिली लापता महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस appeared first on .