जशपुर तेज आंधी तूफान के बीच पैरावट में आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई. वहीं पैरावट के नीचे खड़े दो मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह मामला बगीचा थाना क्षेत्र के छिछली गांव का है. घटना के बाद ग्रामीणों ने की तड़ित चालक लगाने की मांग की है. वही रायपुर के श्याम नगर स्थित गुरुद्वारा के पास एक मकान में आग लगी. आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
The post CG : पैरावट में गिरी आकाशीय बिजली, आग लगने से 2 मवेशियों की हुई मौत first appeared on .
The post CG : पैरावट में गिरी आकाशीय बिजली, आग लगने से 2 मवेशियों की हुई मौत appeared first on .