बिलासपुर।आयकर की टीम ने गुरुवार तड़के तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज के पास ही स्थित प्रदर्शनी नगर में पूर्व माइनिंग अधिकारी के निवास पर धावा बोला। बताया जा रहा है कि विभाग की इनपर लंबे समय से नजर थी। खबर लिखे जाने तक 5 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम बन्द कमरे में लगातार जांच पड़ताल कर रही है।गुरुवार तड़के रायपुर से आयकर की टीम बिलासपुर पहुंची। तिफरा स्थित फ्लाई ओवर ब्रिज के पास प्रियदर्शनी नगर में पूर्व माइनिंग अधिकारी के ठिकाने पर धावा बोला। माइनिंग अधिकारी का नाम एन के सुर है। आयकर को शिकायत मिली कि कोरबा जांजगीर में रहने के दौरान उन्होंने आय से अधिक संपत्ति बनाया है।
बताते चले कि एन के सूर मार्च 2022 में जांजगीर माइनिंग अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए है। इसके पहले कोरबा में माइनिंग अधिकारी थे। उन्होंने ज्यादातर समय जांजगीर में अधिकारी के पद पर ही रहे है।खबर लिखे जाने तक आयकर की टीम बन्द कमरे में दस्तावेजो को छान रही है।
The post CG-माइनिंग अधिकारी के निवास पर IT का छापा,बन्द कमरे में कर रहे छानबीन,आय से अधिक संपत्ति का मामला appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.