अभनपुर। थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र के ग्राम जौंदा में आज हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हाईवा चालक युवक की मौत हो गई. मृतक अजय उइके पिता दशरथ उइके (उम्र 25 वर्ष) मध्यप्रदेश के शिवपुरी छिंदवाड़ा का रहने वाला था. सोमवार दोपहर वह हाईवा में टायर लोड कर ग्राम जौंदा में मुरूम उत्खनन के लिए स्वीकृत स्थल पर लाया था. घटनास्थल पर वह हाइड्रोलिक की सहायता से टायर को हाईवा से नीचे उतार रहा था. इसी दौरान हाईवा का ऊपर उठा हुआ पिछला हिस्सा ऊपर से गुजरे हाईटेंशन वायर के संपर्क में गया. इससे पूरे हाईवा में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर वह भी झुलस गया.
आननफानन उसे गोबरा नवापारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलने पर गोबरा नवापारा पुलिस अस्पताल पहुंची और मर्ग पंचनामा कार्रवाई में जुटी हुई है.
The post CG : माल अनलोड करते समय हाईटेंशन तार के संपर्क में आया हाईवा,करंट से ड्राइवर की मौत appeared first on .