जांजगीर- चाम्पा। मृत व अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन भुगतान के मामलें में अकलतरा के बीईओ वेंकट रमन प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ मिली वितीय अनियमितता के मामलें में प्रारम्भिक जांच में आरोपो की पुष्टि के बाद यह कार्यवाही की गई है।उनके द्वारा 4 शिक्षकों व सहायक शिक्षकों की मृत्यु के उपरांत भी कई महीनों तक वेतन आहरण कर भुगतान कर दिया गया था। जिसकी राशि 598727 है। इसी तरह प्रधान पाठक संतोष कुमार सहकर पक्षाघात से पीड़ित होने के चलते 448 दिनों तक अनुपस्थित रहे थे। जिसमें 62 दिनों का अवकाश स्वीकृत हुआ बाकी 387 दिन अनुपस्थित थे। फिर भी उन्हें अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया।देश प्रदेश की अहम खबरों के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े,यहाँ क्लिक कीजिये
इसी तरह लक्ष्मी विकास धिरही उच्च वर्ग शिक्षक है। वे लकवा से पीड़ित होने के चलते 97 दिन से अवकाश में थे। जिसमें 86 दिन का अवकाश स्वीकृत था। बाकी दिन का भी वेतन भुगतान कर दिया गया। इसी तरह उच्च वर्ग शिक्षक लव कुमार कश्यप 22 दिसंबर 2018 में दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। वे बिना अवकाश स्वीकृत हुए 5 माह से अवकाश में थे। उन्हें भी वेतन भुगतान कर दिया गया। अतः उन्हें निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय बिलासपुर जेडी ऑफिस तय किया गया है।
The post CG-मृत और अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन का भुगतान, BEO निलंबित… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.