रायपुर. छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर ने कोरोना बुलेटिन जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ में आज 4262 सैम्पलों की जांच हुई. 200 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत है.
प्रदेश में 25 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज कबीरधाम से 2, जांजगीर-चांपा से 2, बस्तर से 2, कोरबा से 2, सरगुजा से 2, बीजापुर से 3, बेमेतरा से 3, रायगढ़ से 3, दंतेवाड़ा से 4, नारायणपुर से 5, धमतरी से 6, सूरजपुर से 6, महासमुंद से 8, जशपुर से 9, बिलासपुर से 10, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 10, बालोद से 10. कांकेर से राजनांदगांव से 17, रायपुर से 18, बलौदाबाजार से 19, दुर्ग से 15, 19 कोरिया से 21 कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
The post CG में कोरोना बना कालः 4262 सैम्पलों की हुई जांच, प्रदेश में मिले 200 पॉजिटिव, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज… appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.