बिलासपुर। कॉलेज की छत के छज्जे से छात्र की गिरकर मौत मामले में छात्र का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है। छात्र छत के छज्जे में आकर दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम के लिए रिल्स बना रहा था। इस दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गया। सर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के सरखों निवासी रविशंकर साव का 20 वर्षीय पुत्र आशुतोष साव बिलासपुर के साइंस कॉलेज में बीएससी सेकंड ईयर का छात्र था। वह सरकंडा थाना क्षेत्र के ही अशोकनगर में दोस्तों के साथ घर किराए पर लेकर रहता था और कॉलेज की पढ़ाई करता था। आज जब वह कॉलेज गया फिर क्लास खत्म होने के बाद शाम को 5 बजे अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए कालेज की छत पर चला गया। और छत की बाउंड्री से कूदकर वेंटीलेशन के लिए बनाए गए छज्जे की स्लैब में कूदकर चले गया। इस दौरान उसका एक साथी वीडियो भी बना रहा था। छात्र के गिरने से पहले का यह वीडियो भी सामने आया हैं, जिसमें छात्र के साथी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि तू हल्का है तेरी वजह से छज्जा नहीं टूटेगा। इसी दौरान छात्र का बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि जहां से छात्र गिरा वहां पर जमीन से ऊंचाई मात्र 20 फीट ही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्च्युरी में रखवा दिया है। वहीं छात्रों से पूछताछ कर घटना की जानकारी लेने के बाद परिजनों को सूचित पुलिस ने कर दिया है। परिजनों ने बिलासपुर पहुँच कर साथियों पर उकसाने का आरोप लगाया है।