रायपुर। सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उच्च शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों पर लगभग 3000 पदों पर भर्ती होने वाली है. जिसमें प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, क्रीड़ा अधिकारियों के लिए भर्ती होगी. इस बारे में विभाग के सचिव डॉ. आर प्रसन्ना ने जानकारी दी है.
उच्च शिक्षा सचिव सचिव आर प्रसन्ना ने बताया कि असिस्टेंट प्रोफेसर के 2160 पदों, प्रोफेसर के 552 पदों, लाइब्रेरियन के 130 सौदों की भर्ती होगी. इसके साथ ही खेल के लिए 130 पदों में होगी भर्ती. इन पदों के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. कोशिश है कि जल्द से जल्द भर्ती कर लें. ताकि प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर हो सके.
The post CG : युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, उच्च शिक्षा विभाग में लगभग 3000 पदों पर होगी भर्ती appeared first on .