रायपुर में एक निजी कंपनी के मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोल दिया। मैनेजर अपने परिवार को लाने के लिए उत्तर प्रदेश गए हुए थे। चोरों ने सूने घर का फायदा उठाया। उन्होंने मेन गेट की कुंडी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और पैसे चुरा लिए। फिलहाल, विधानसभा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है। शिकायतकर्ता मनीष कुमार पांडेय ने FIR में पुलिस को बताया कि वह प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश 5 जून को अपने परिवार को लाने गए हुए थे। परिवार बीते एक महीने से वहीं था। इस दौरान उनके पड़ोसी ने बताया कि घर की कुंडी टूटी हुई है। आसपास के लोगों ने चोरी की आशंका जाहिर की। जब मनीष वापस लौटा तो देखा कि घर के मेन गेट की कुंडी टूटी हुई है। घर के अंदर कमरों में सामान बिखरा हुआ था। चोर ने अलमारी का लॉकर तोड़कर घर में रखें गहने और रुपयों की चोरी कर ली थी। FIR के मुताबिक, एक सोने का लॉकेट, चांदी का पायल, चांदी की मूर्ति, बिछिया, चांदी के सिक्के, नगद 10 हजार रकम समेत करीब 70 हजार का माल गायब है। फिलहाल इस मामले में पुलिस FIR दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
The post CG : विधानसभा इलाके में चोरी, जेवरात और कैश पार appeared first on .