कोरिया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्वच्छता दीदियों को कचरा कलेक्शन के बारे में जिला समन्वयक के प्रशिक्षण के बाद स्वच्छता दीदियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन का काम किया जा रहा है. इससे गांव में साफ-सफाई का एक अलग ही माहौल बन रहा है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ये महिलाएं स्वच्छता दीदियों के रूप में सुबह-सुबह घर-घर जाकर कचरा कलेक्शन का काम कर रहीं हैं. कचरा कलेक्शन के साथ ही ये दीदियां गांव को स्वच्छ बनाने में लोगों को सहयोग करने के साथ ही कचरा निपटान के संबंध में भी जागरूक करने का काम कर रहीं हैं।
The post CG : स्वच्छता दीदियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में हो रहा कचरा कलेक्शन appeared first on .