रायपुर । स्वाध्यायी परीक्षा के फार्म भरने की तिथि घोषित हो गयी है। सामान्य शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 15 दिसंबर तिथि तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के पहले परीक्षार्थियों को www.cgbse.nic.in से परीक्षा फार्म डाऊनलोड करके अपने हस्तलिपि में भर कर तय अग्रेषण कर्ता अधिकारियों से फारवर्ड करवाना होगा।स्वाध्यायी नवीन छात्रों के लिए 1540 रुपये शुल्क तय किया गया है। द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ अवसर वालों के लिए विषयवार शुल्क तय किये गए हैं। स्वाध्यायी परीक्षा में श्रेणी सुधार करने वाले अभ्यर्थी भी सम्मिलित होंगे पर उन्हें विषय परिवर्तन की अनुमति नही होगी। सीबीएसई बोर्ड से दसवीं अनुतीर्ण विद्यार्थी भी इस परीक्षा में शमिल हो सकता है।खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहाँ क्लिक कीजिये।
The post CG-स्वाध्यायी परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए तिथि घोषित,दिशा निर्देश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.