महासमुंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक और स्वीप कमेटी के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के जरिए मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिले में कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम पंचायत लभराखुर्द में बिहान दीदियों ने स्वीप गतिविधि के अंतर्गत हाथों में मेहंदी द्वारा मतदान के स्लोगन लिखकर शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। साथ ही मतदान करने की शपथ भी ली।
इसी प्रकार स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती बद्रिका ध्रुव द्वारा शांति नगर, बागबाहरा में मुस्कान महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी यादव एवं समूह के साथियों को शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ का वाचन कराया गया। इसी तरह बागबाहरा जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन एवं मनरेगा मजदूरों द्वारा कार्यस्थल में ही शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ लेकर आम लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।
The post CG : हाथों में मेहंदी लगाकर बिहान दीदियों ने दिया मतदान का संदेश first appeared on .
The post CG : हाथों में मेहंदी लगाकर बिहान दीदियों ने दिया मतदान का संदेश appeared first on .