रायगढ़ अपराधों एवं सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमा पटेल द्वारा हाईवे किनारे होटल एवं ढाबों में अवैध रूप से शराब पर परोसे जाने की शिकायत को लेकर समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में थाना छाल एवं घरघोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कल रात घरघोड़ा से छाल मुख्य मार्ग में पड़ने वाले होटल, ढाबो एवं संदिग्ध प्रतीत होने वाले दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें निम्नानुसार अवैध शराब की जप्ती की गई है।
गिरफ्तार आरोपी-
(1) रंजीत कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय महेश प्रसाद गुप्ता 38 साल निवासी मस्जिद पारा धरमजयगढ़ थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़
(2) सुफल दास महंत पिता स्वर्गीय अमातू दास महंत उम्र 45 साल ग्राम कूड़ेकेला माझापरा थाना छाल जिला रायगढ़
(3) घासीराम पटेल पिता स्वर्गीय जमादार पटेल उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम हाटी थाना छाल जिला रायगढ़
(4) नवीन कुमार पटेल पिता घासीराम पटेल उम्र 20 साल निवासी हाटी थाना छाल जिला रायगढ़
(5) लखन लाल सोनी पिता कन्हैया सोनी उम्र 27 साल ग्राम हाटी सिदारपारा थाना छाल जिला रायगढ़
The post CG : होटल, ढाबा और संदिग्ध दुकानों पर पुलिस की छापेमारी, 5 गिरफ्तार first appeared on .
The post CG : होटल, ढाबा और संदिग्ध दुकानों पर पुलिस की छापेमारी, 5 गिरफ्तार appeared first on .