टीआरपी डेस्क
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर हुए भीषण सड़क हादसे में 7 बच्चों की जान चली गई। अब एक बार फिर एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई है। जैन पब्लिक स्कूल के स्कूली बच्चों से भरी बस में सरेराह आग लग गई। खासी मशक्कत के बाद बिना गंभीर नुकसान के सभी बच्चों को सुरक्षित निकल लिया गया, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, शाम 4 बजकर 35 मिनट पर बस में आग लगी। बस से जैसे ही बच्चों को उतारा गया, आग ने वैसे ही पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। बस धू-धूकर जलने लगी। बस में आग की लपटे देखकर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन दमकल कर्मियों के आने से पहले ही बस पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि हादसे में किसी भी बच्चे या ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
बताते हैं कि कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी में संचालित जैन पब्लिक स्कूल के बस में भीषण आग लग गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को छोड़ने छुरी और कटघोरा की तरफ जा रही थी, तभी छुरी मुख्य मार्ग पर हादसा हो गया। बस में आग लगते ही उसमें सवार बच्चों को आनन-फानन में नीचे उतारा गया। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने स्कूल प्रबंधन या चालक पर कोई मम्मला दर्ज नहीं किया था। जांच की जा रही है की आग लगने की वजह क्या थी।