Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG Budget: रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान, कृषि बजट में 33% की…’

1) 10 पिलर पर आधारित रणनीति से होगा प्रदेश का विकास

2) GYAN   G- गरीब   Y- युवा  A- अन्नदाता  N- नारी   इन वर्गों का विकास सरकार की प्राथमिकता होगी। प्रदेश की आर्थिक उन्नति में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी

3) तकनीकी आधारित रिफॉर्म्स के लिए 266 करोड़ का प्रावधान

4) शासन-प्रशासन में तकनीक के विकास पर जोर होगा

5) सरकार के लीकेज को तकनीक से रोकने का प्रयास होगा

6) छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक संसाधनों का न्यायपूर्ण वितरण किया जाएगा

7)  छत्तीसगढ़ को हेल्थ डेस्टिनेशन, वेडिंग डेस्टिनेशन बनाना प्राथमिकता होगी

8) प्रदेश में निजी निवेश सुनिश्चित करना भी हमारी प्राथमिकता होगी

9) बस्तर सरगुजा हमारी आर्थिक रणनीति का अहम हिस्सा होगा

10) बदलबो.. बदलबो…का नारा सिर्फ राजनीतिक नहीं है

11) हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य को बदलेगी

12) बस्तर में लघु वन उपज के प्रसंस्करण के लिए उद्योगों की स्थापना की जाएगी

13) रायपुर और भिलाई के आसपास के इलाकों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित किया जाएगा

14) नया रायपुर में आईटी हब विकसित किया जाएगा

15) कोरबा, रायगढ़, उरला, सिलतरा जैसे क्षेत्रों में उद्योगों को और आगे बढ़ाया जाएगा

16) छत्तीसगढ़ की संस्कृति का विकास हमारा संकल्प है, क्रियान्वयन का महत्व है

17) छत्तीसगढ़ एडवाइजरी काउंसिल का गठन करेंगे

18) महतारी वंदन योजना के तहत एक मार्च से महिलाओं को राशि मिलना शुरू होगा

19) कृषक उन्नति योजना के लिए दस हजार करोड़ का प्रावधान

20) दीनदयाल भूमिहीन मजदूर योजना के लिए 500 करोड़ की राशि का प्रावधान

21) स्टेट कैपिटल रिजन के विकास के लिए 5 करोड़ का प्रावधान

22) रामलला दर्शन योजना के लिए 35 करोड़ का प्रावधान

23) आवास योजना के लिए बजट में 8,369 करोड़ का प्रावधान

24) कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

25) नल जल योजना के लिए 4,500 करोड़ रुपए का प्रावधान

26) कृषि बजट में 33% की वृद्धि हुई है

27) अब कुल 13,438 करोड़ रुपए का प्रावधान होगा

28) कुनकुरी, रामचंद्रपुर, खड़गांव, शीलफिलि में कृषि एवं उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी

29) दुर्ग एवं सरगुजा जिले में कृषि यंत्री कार्यालय की स्थापना

30) 14 विकासखंड में नवीन नर्सरी की स्थापना

31) सिंचाई परियोजनाओं के लिए 300 करोड रुपए का प्रावधान

32) केलो परियोजना के तहत रायगढ़ में सिंचाई परियोजनाओं को गति देने 100 करोड का प्रावधान

33) सिंचाई बांधों के लिए 72 करोड रुपए का प्रावधान

34) सिंचाई रकबे के विस्तार के लिए 3000 करोड़ का प्रावधान

35) 10 करोड़ से अधिक के 156 कार्यों के लिए प्रावधान

36) केलो परियोजना का नहर निर्माण 100 करोड़ रुपयों से पूरा किया जाएगा

37) राज्य जल केंद्र की स्थापना के लिए 1 करोड़ का प्रावधान

38) स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार देने 561 करोड का प्रावधान

39) पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अंतर्गत 70 हजार 539 करोड़ का प्रावधान

40) ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार हेतु 2887 करोड़ का प्रावधान

41) सड़कों के लिए 841 करोड़ का प्रावधान

42) कचरा प्रबंधन की योजनाओं के लिए 400 करोड़ का प्रावधान

https://chhattisgarhtimes.in/2024/02/09/cg-budget-provision-of-rs-35-crore-for-ramlala-darshan-scheme-33-provision-in-agriculture-budget/