रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 307 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 2 की मौत हुई है. 29 अप्रैल को कुल 3631 सैम्पलों की जांच हुई, जिसमें 307 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. राहत की बात ये है कि शनिवार को 259 लोग ठीक भी हुए हैं.
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कन्ट्रोल एन्ड कमांड सेंटर की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2567 हो गई है. प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.45 प्रतिशत है. प्रदेश में आज 25 जिले से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है.
शनिवार को सबसे ज्यादा मामले दुर्ग में मिले हैं. यहां कुल 26 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा रायपुर में 25, राजनांदगांव में 12, बालोद में 13, बेमेतरा में 5, बलौदाबाजार में 25, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 19, जीपीएम में 22, रायगढ़ में 11, सरगुजा में 17, कांकेर में 19 संक्रमित मिले हैं.
The post CG CORONA UPDATE : कोरोना से फिर दो की मौत, 307 पॉजिटिव केस आए सामने, जानिए किस जिले में कितने संक्रमित ? appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.