रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक आईएएस, राजनेता और कांग्रेस के पूर्व विधायक समेत कई कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। ईडी की टीम सुबह छह बजे अफसरों, नेताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची।
पता चला है, रायपुर के देवेंद्र नगर अफसर कॉलोनी में ईडी की टीम दूसरी बार पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक आईएएस अन्बलगन पी., ऐश्वर्या किंगडम निवासी निवासी विपुल जैन, अशोका टावर निवासी स्वतंत्र जैन और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर जांच चल रही है। अन्बलगन के भिलाई स्थित निवास पर जांच की जा रही है।