Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG IAS News: निलंबित IAS का बहाली से पहले इनोवा गाड़ी की डिमांड, राजस्व बोर्ड परेशान

CG IAS News: रायपुर. छत्तीसगढ़ के निलंबित आईएएस की कहानी भी गजब है। बहाली को लेकर चल रही सुगबुगाहट के बीच उनकी डिमांड आने लगी है। आईएएस ने इनोवा गाड़ी की डिमांड शुरू कर दी है। डिमांड के बीच बना रहे दबाव को लेकर राजस्व बोर्ड भी परेशान है।

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की आहट के बीच आचार संहिता की चर्चा भी शुरू हो गई है। इसी बीच निलंबित आईएएस को कहीं से इस बात की भनक लग गई है कि निलंबन समाप्ति की फाइल चल गई है। उन्हें सचिव राजस्व बोर्ड बनाया जा रहा है. 

सुनने की देरी थी कि राजस्व बोर्ड में उनका डिमांड जाना शुरू हो गया है। शुक्रवार को उन्होंने राजस्व बोर्ड फोन लगा गाड़ी भेजने कहा. बोर्ड के कर्मचारियों ने कहा कि आईएएस के लायक बोर्ड में कोई वाहन नहीं है. उन्हें कहा गया कि पूर्व में एक आईएएस सचिव किराये की सियाज़ गाड़ी से रायपुर, बिलासपुर आना जाना करते थे. आप भी सियाज़ ले लीजिये. मगर उन्होंने कहा, मुझे इनोवा चाहिए.

 राजस्व बोर्ड के अफसर इस बात को लेकर परेशान हैं कि राज्य शासन से आदेश हुआ नहीं, अभी तो निलंबन समाप्त भी नहीं हुआ है। फाइल चलने के साथ ही उनका पदस्थापना कहां किया जाता है, किस विभाग में उनको ज्वाइनिंग करना है, ये भी तय नहीं हुआ है.

बोर्ड के अफसर पेशोपेस में है कि आखिर निलंबित आईएएस की मांग किस आधार पर और किस हद तक पूरा करें। निलंबन समाप्ति का आदेश और ना ही पदस्थापना संबंधी शासन को कोई निर्देश। बैगर फाइल और आदेश का भला आईएएस की मांग कैसे और किस आधार पर पूरा करेंगे यही बोर्ड के अफसरों को समझ में नहीं आ रहा है।

https://npg.news/bureaucrats/cg-ias-news-nilambit-ias-ki-bahaali-se-pahale-innova-car-ki-demand-rajsva-board-pareshaan-1282378