CG NEWS:जांजगीर चांपा। जिले में शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ । जिले के बिर्रा थाना अंतर्गत किकिरदा गांव में एक कुएं के भीतर 5 ग्रामीणों की मौत हो गई। जिसमें से एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिर्रा थाना अंतर्गत किकिरदा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 7:30 बजे 60 वर्षीय रामचंद्र जायसवाल अपने कुएं की सफाई करने उतरा। जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो रामचंद्र की पत्नी ने लोगों को इस बारे में बताया। इसके बाद इसी गांव के चार लोग बचाव के लिए बारी-बारी से कुएं में उतरे। लेकिन कोई भी वापस नहीं लौटा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। उनमें जिनके नाम रामचंद्र जायसवाल (60 वर्ष), रमेश पटेल (50 वर्ष), जितेंद्र पटेल (25 वर्ष), राजेंद्र पटेल (20 वर्ष) और टिकेश्वर चंद्र ( 25 वर्ष) शामिल है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। जिनमें पिता और उसके दो बेटे शामिल हैं। जिनके नाम रमेश पटेल ,राजेंद्र पटेल और जितेंद्र पटेल बताए गए हैं।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं ।यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पांच लोगों की मौत का कारण क्या हो सकता है। शुरुआती दौर में जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक पहले रामचंद्र जायसवाल अपने कुएं की सफाई करने के लिए उतरा। जिसे बचाने के लिए एक के बाद एक चार लोग कुएं में उतरे। सभी की मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि कुएं के भीतर किसी गैस का रिसाव भी हो सकता है । जिसमें दम घुटने की वजह से पांच जान चली गई। आगे की छानबीन में सही स्थिति सामने आ सकेगी।