CG NEWS:जगदलपुर।इस बार शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियां लोकसभा चुनाव के आचार संहिता की वजह से बंदिश में थी। छुट्टियों पर सेंधमारी कर रही सही कसर विभाग की ओर से जारी समर कैम्प ने पूरी कर दी। जो आचार संहिता के हटते ही अब शिक्षको के प्रशिक्षण की भेट चढ़ने वाली है इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक /समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला सचिव गणेश्वर नायक ने बताया कि हमने संयुक्त संचालक शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक से मुलाकात कर 10 जून से होने वाले प्रशिक्षण को स्कूल खुलने के बाद करने के लिए ज्ञापन दिया।
फेडरेशन के दल की ओर से अधिकारियों को यह बताया गया कि अभी हमारे सभी शिक्षक साथी मुख्यालय में रहकर समर कैंप का आयोजन किये हैं फिर स्कूल रीडीनेस प्रशिक्षण किये और पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण किए हैं। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद सभी शिक्षक अपने- अपने पारिवारिक कार्यों में व्यस्त हैं ऐसे समय में भीषण गर्मी में फिर से उन्हें ऑफलाइन प्रशिक्षण देना अव्यवहारिक है।
शिक्षक फेडरेशन ने कहा कि हम छुट्टियों में ऐसे आयोजन का पुरजोर विरोध करते है और प्रशिक्षण की तिथि बढ़ाने की मांग की अधिकारियो से की गई है। हमारी मांग पर प्रशिक्षण का समय परिवर्तन नहीं होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रशिक्षण का बहिष्कार किया जाएगा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवराज खूंटे, जिला सचिव गणेश्वर नायक, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर,ब्लॉक अध्यक्ष अधीन सोरी,ब्लॉक सचिव हीर सिंह सिहारे, सहसचिव रामकिशोर नेताम,नवीन देवांगन,बजरु नेताम, पदम राम कश्यप, अनीश पवार एवं अधिक संख्या में शिक्षक उपस्थित थे ।