Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
CG NEWS:आलौकिक किर्तन दरबार मे होगा अमृत संचार कार्यक्रम, पहुंचे छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उडीसा, महाराष्ट्र के साध संगत

CG NEWS:बिलासपुर । समुह साध संगत और गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के सहयोग से पंजाबी युवा समिति का भव्य 16वां आलौकिक किर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद के प्रांगण मे विशाल डोम मे आयोजित की गई  । रविवार को  दूसरे  दिन बिलासपुर की समुह साध संगत के अलावा संपूर्ण छत्तीसगढ के विभिन्न शहर की संगत मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र, उडिसा की साध संगत बहुत बडी संख्या मे इस कार्यक्रम का आनंद मानने पहुंची।

आलौकिक किर्तन दरबार मे पंथ का महान किर्तनी दरबार साहिब श्री अमृतसर से पंथक किर्तनी शिरोमणी ख्याति प्राप्त भाई साहब भाई हरजिंदर सिंह जी, श्रीनगर वाले अमेरिका से विशेष रुप इस कार्यक्रम मे हाजिरी भरने के लिए पहुंचे। साथ पंथ का महान किर्तनी भाई निरमल सिंह जी ,नागपुरी भाई मनप्रीत सिंह जी, कानपुरी भाई तवनीत सिंह जी किर्तन मे हाजिरी भरने पहुंचे।

आलौकिक किर्तन दरबार कार्यक्रम संचालन के लिए दरबार साहिब श्री अमृतसर के महान कथा वाचक और पी टी सी पंजाबी चैनल मे विभिन्न कार्यक्रम के संचालक भाई वरियाम सिंह पंजाबी युवा समिति के विशेष आग्रह पर पहुंच कर कार्यक्रम का संचालन कर रहे है।

आज दरबार साहिब श्री अमृतसर रे पंज प्यारे साहिबान का विशेष रुप सडक मार्ग से बिलासपुर आगमन हो रहा है । आज अमृत संचार का कार्यक्रम भी किया जावेगा । समाज के लोग जो अमृत अभिलासी है आज पंज प्यारे साहिबान से अमृत छक कर गुरुवाले बनेंगे।

दयालबंद मे आयोजित विशाल आलौकिक किर्तन दरबार मे डोम मे पंडाल की साज सज्जा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आकर्षण का केंद्र है। पुरे छत्तीसगढ मे पंजाबी युवा समिति के इस वार्षिक कार्यक्रम का समुह साध संगत विशेष रुप से इंतजार करती है। पंजाबी युवा समिति प्रति वर्ष आलौकिक किर्तन दरबार के साथ अमृत संचार कार्यक्रम भी कराती जिस हर वर्ष समाज के अनेक प्राणी अमृत पान करते है।

16 वे आलौकिक किर्तन दरबार मे प्रथम दिन 10 जनवरी को सुबह के दीवान मे बिलासपुर मे पहली अमृतसर साहिब से बाहर पहली बार नरसिंघा वाद्य यंत्र के उदघोस के साथ प्रकाश किया गया । इसके लिए दरबार साहिब से विशेष रुप से नरसिंघ यंत्र के साथ सिक्ख साहिबान पहुचे थे यह कार्यक्रम दरबार साहिब अमृतसर मे रोज होता बिलासपुर मे यह अत्यंत मनोहर दृश्य नजारा पहली बार किया ।किर्तन दरबार मे तैयारी के लिए बिलासपुर कि समुह साध संगत समाज की विभिन्न समिति बढ़चढ़कर सहयोग कर रही है।

 

https://cgwall.com/cg-news-amrit-sanchar-program-will-be-held-in-the-supernatural-kirtan-darbar-sadh-sangat-from-chhattisgarh-madhya-pradesh/