रायपुर। CG News:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से शुरु होने वाले कांग्रेस के महा अधिवेशन से पहले प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के आवास एवं कार्यालय में की गई ईडी की छापेमारी को कांग्रेस ने बीजेपी की बौखलाहट बताया है।
CG News: कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन को डिस्टर्ब करने भाजपा की केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग करना शुरू किया। कांग्रेस नेताओं के यहां छापे इसी उद्देश्य से की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी कांग्रेस से डरे हुए हैं।
CG News: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हम डरेंगे नहीं इसका डटकर मुकाबला करेंगे। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव भवन एकत्रित होने की खबर है। ईडी की छापेमारी के खिलाफ कांग्रेस नेता दोपहर तक पचपेड़ी नाका स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करेंगे।
CG News:बता दें कि इस वक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, महापौर एवं विधायक देवेंद्र यादव, प्रवक्ता आरपी सिंह, विनोद तिवारी के निवास एवं कार्यालय में ईडी की कार्यवाही चल रही है।