CG News/जांजगीर-चांपा। विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में जिले में मादक पदार्थ गांजा बिक्री पर अंकुश लाने के जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 24.03.2024 को जांजगीर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि 2 व्यक्ति सारदा चौक जांजगीर तरफ से मादक पदार्थ गांजा लेकर नैला रेल्वे स्टेशन की ओर जा रहे है, की सूचना पर रेड कार्यवाही हेतु सायबर टीम, आरपीएफ टीम को सुचना देकर संयुक्त टीम कार्यवाही किये घटना स्थल शारदा चौक जांजगीर में दो व्यक्ति मिले जिन्हें पकड़ कर पुछताछ करने पर अपना अपना नाम गजपति राणा एवं संजय दास निवासी ढूंगी थाना तूसरा जिला बालंगीर उड़ीसा का होना बताये।
जिनके पास से दो ट्रॉली बैग के अंदर 10 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला जिसको गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 24.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं सहायक उप निरीक्षक लंबोदर सिंह प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक जीवन वैष्णो, नीतीश विश्वकर्मा, इश्वरी राठौर, शिव रॉय सागर, सायबर सेल asi आर पी बघेल, आर पी एफ से सहायक उप निरीक्षक अमरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक आर पी दिवेदी, एस. एस. यादव आरक्षक पी भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। ( 01) गजपति राणा पिता अलेख राणा उम्र 23 वर्ष निवासी डुंगी बहाल थाना तुसरा जिला बलांगीर (उड़ीसा) (02.) संजय दास पिता रामचंद्र दास उम्र 25 वर्ष निवासी डुंगी बहाल थाना तुसरा जिला बलांगीर (उड़ीसा)