बिलासपुर : बिलासपुर जिले में पदस्थ शिक्षिका 9 साल से फरारी काट रही थी। जिसके बाद उन्हें कार्य से बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार उच्च वर्ग शिक्षिका ने अपने पति के साथ मिलकर हेल्थ केयर कंपनी के नाम से ठगी की। जिसका एफआईआर दर्ज होने के बाद वे लगातार गायब थी। इस दौरान उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके द्वारा लगातार लंबी अनुपस्थिति के चलते उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर में पदस्थ शिक्षिका मीना श्रीवास्तव शासकीय उच्चतर शिक्षण संस्थान में उच्च वर्ग शिक्षकों के पद पर पदस्थ थी पूर्णविराम उनके विरोध दिल्ली के हेल्थ केयर कंपनी के नाम से ठगी करने पर थाना सरकंडा में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज है।
वही वह 7 जुलाई 2012 से 12 मार्च 2021 तक लगभग 9 वर्ष अनुपस्थित रही। और श्रेष्ठ फरारी काटते हुए जमानत के लिए प्रयासरत रही। शिक्षिका मीना श्रीवास्तव ने जांच में पुलिस को भी सहयोग नहीं किया वह राज्य से बाहर रहकर बार-बार डाक से अवकाश के चलते कार्य में उपस्थित नहीं होने का आवेदन भेजती रही। फिर उन्हें कार्य से सस्पेंड कर दिया गया था और वहीं अब बर्खास्त कर दिए गया है।