अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. जिले में हादसे का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. शादी में शामिल होकर लौट रहे मेहमानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिनका कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. यह घटना बीती रात कसडोल थाना क्षेत्र की है. यह जिले की दूसरी बड़ी घटना है, जब शादी से लौटते वक्त हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम तुरतुरिया ठाकुरदिया के बीच शादी से लौट रहे मेहमानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिसमें दबकर दो महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इनमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को निजी वाहनों एवं 108 एंबुलेंस की सहायता से कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा.
आपको बता दे कि यह जिले की दूसरी बड़ी घटना है, जब शादी से लौटते वक्त हादसा हुआ है. बुधवार सुबह ही बारातियों से भरी बस एवं ट्रक में टक्कर हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. फिलहाल कसडोल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
The post CG NEWS : ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल, शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.