रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के द्वारा बीते सप्ताह छह दिन के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या के विरोध में भाजपा प्रदेशव्यापी चक्काजाम दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। इसके अलावा बस्तर संभाग के सात जिले में भी बंद रहेगा।
CG News: रायपुर में दो घंटे रहेगा चक्काजाम
भाजपा ने रायपुर जिले में 17 फरवरी को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी। जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा।
CG News: इन 15 स्थानों पर रहेगा चक्काजाम
फाफाडीह चौक, तेलीबांधा चौक, भगत सिंह चौक, रावण पुतला के पीछे रिंग रोड नंबर एक, सुंदर नगर चौक, बूढ़ापारा चौक, बिजली आफिस, कपूर होटल के पास केनाल रोड, टाटीबंध चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, खमतराई बाजार चौक, भनपुरी चौक, पचपेड़ी नाका चौक व लालपुर ओवरब्रिज के पास चक्काजाम किया जाएगा।
CG News: ग्रामीण क्षेत्र के 9 स्थानों पर प्रदर्शन
बिलासपुर मार्ग में धरसीवा-चरोदा रोड, बलौदा बाजार मार्ग में सारागांव तिराहा, डीडीयू तिराहा खरोरा, ग्राम भैंसा, महासमुंद मार्ग में मंदिर हसौद टोल प्लाजा के पास व राय देवता मंदिर के पास आरंग, अभनपुर-धमतरी मार्ग में ग्राम केंद्री के पास, सौरभ पेट्रोल पंप के पास तिल्दा व ग्राम तुलसी के पास चक्का जाम किया जाना प्रस्तावित है।