रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ भाजपा में 2023 के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा के संगठन नेताओं का छत्तीसगढ़ बढ़ गया है। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 9 अप्रैल को बस्तर प्रवास पर आने वाले थे, लेकिन कर्नाटक चुनाव को लेकर दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की वजह से ओम माथुर का बस्तर कैंसिल कर दिया गया है। अव वे रायपुर से सीधे दिल्ली रवाना होंगे।
CG News: प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन आज रायपुर पहुंचे हैं। वे उदय प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश के विभिन्न मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को बैठक लेंगे।
CG News: वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर 7 अप्रैल को रात्रि 8:30 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। माथुर 8 अप्रैल को रोहिणीपुरम में होने वाली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण होने वाली बैठक में शामिल होंगे।
CG News: ओम माथुर 8 अप्रैल को ही संध्या.6 बजे से.8 बजे तक प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भाजपा की होने वाली कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 9 अप्रैल को सवेरे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर 9 अप्रैल और 10 अप्रैल को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।