रायपुर। पुलिस टीम तड़के सुबह 5 बजे से शहर के अलग – अलग स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमार कर 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमार कार्यवाही के तहत् थाना कोतवाली, गोलबाजार, मौदहापारा, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, देवेन्द्र नगर, तेलीबांधा, आजाद चौक, सरस्वती नगर, आमानाका, कबीरनगर, डी.डी.नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, धरसींवा एवं खम्हारडीह क्षेत्र में कुल 59 आरोपियों से चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में आम्र्स एक्ट की कार्यवाही थाना गोलबाजार, गंज, सिविल लाईन, पण्डरी, सरस्वती नगर, पुरानी बस्ती, नेवरा, खम्हारडीह एवं टिकरापारा में 16 आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही एवं थाना सिविल लाईन में गांजा परिवहन करते 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा कीमती 10000/- एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त करने के साथ ही थाना टिकरापारा के 04 स्थाई वारंटी एवं 07 वारंटी को भी दबोचा गया।
इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे 129 अपराधियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं इस प्रकार कुल 217 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर जेल भेजा गया। इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।