रायपुर। पंचायत विभाग के शिक्षकों को एरियर्स राशि राज्य कार्यालय से जारी हो चुकी है और राशि जिला पंचायत द्वारा ब्लाक स्तर पर भेजी जा रही है। इधर पंचायत विभाग के बाद नगरीय प्रशासन विभाग में भी राशि जारी करने की तैयारी चल रही है और इसके लिए संयुक्त संचालक ने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों को पत्र लिखकर लंबित एरियर्स राशि के भुगतान के संबंध में जानकारी मांगी है साथ ही यह भी कहा है कि यह मांगी जाने वाली अंतिम जानकारी है।
दरअसल शिक्षकों के संगठन सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने पंचायत विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग दोनों को कर्मचारियों के लंबित एरियर्स राशि की सूची एकत्र करके सौंपी थी जिसके बाद उच्च कार्यालय के संज्ञान में यह बात आई थी कि निचले कार्यालयों द्वारा शिक्षा कर्मियों को उनके लंबित राशि का भुगतान नहीं किया गया है इधर बहुत से शिक्षाकर्मियों ने इसी मामले में न्यायालय में भी मामला दर्ज करा रखा है,दरअसल राज्य कार्यालय से पर्याप्त मात्रा में राशि निम्न कार्यालय को जारी हुई थी उसके बाद भी राशि शिक्षाकर्मियों तक नहीं पहुंची है इसीलिए राज्य कार्यालय फिर से एक बार जानकारी मांगी है और इसके बाद अंतिम भुगतान किया जाएगा