रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को पत्र लिखा है। बता दें कि यह पत्र पं. रविशंकर शुक्ल विवि में कुलपति चयन को लेकर लिखा गया है। उन्होंने स्थानीय कुलपति चयन करने को लेकर राज्यपाल को लिखे पत्र में नये कुलपति मांग की है।
मोहन मरकाम ने राज्यपाल को लिखे पत्र में कहा है, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में नये कुलपति की नियुक्ति की जानी है। आपके आदेश से इसके लिए चयन समिति का गठन किया जा चुका है। चयन समिति संभवत: इस महीने नये कुलपति के नाम की सिफारिश कर सकती है। यह उचित होगा कि कुलपति की नियुक्ति में स्थानीय प्रतिभावान प्राध्यापकों को प्राथमिकता दी जाए।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में स्थानीय प्राध्यापकों को नियुक्ति में आपके मार्गदर्शन से प्राथमिकता देते हुए न केवल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं शोध विकास को प्राथमिकता मिलेगी, साथ ही यहां से उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।