रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित बुढ़ातालब धरना स्थल में अब प्रदर्शन नहीं होगा। बता दें कि जिला प्रशासन के अनुमति के साथ प्रदर्शनकारी अब नए रायपुर के तूता धरना स्थल पर ही प्रदर्शन की कर सकेंगे। वहीं जिला प्रशासन कि अनुमति जरुरी होगी और नई साथ शर्तों को भी जोड़ा गया है।
प्रदर्शन की इजाजत के साथ शर्तों में एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को इकट्ठा नहीं होने और किसी शासकीय कार्यालय का घेराव नहीं करने जैसे शर्तों को जोड़ा गया है।
नये शर्तों के मुताबिकसुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक ही अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर सकेंगे । वहीं धरना स्थल के बाहर विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। ज्ञापन और पत्र धरना स्थल पर ही अध्यक्ष और पदाधिकारी सौंपेंगे।
शपथ पत्र में उल्लेखित समस्त शर्तों का पालन करना अनिवार्य होगा।शर्तों के उल्लंघन करने पर अनुमति स्वयमेव निरस्त माने जाएगी और विधि के अनुकूल कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि महापौर एजाज ढेबर समेत नगर निगम के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाकात कर 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया था।