कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों का उत्पात जारी है। माओवादी अपनी मौजदूगी का अहसास करवाने के लिए आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम देते रहते है। एक बार फिर से कांकेर जिले में नक्सलियों ने आइईडी ब्लास्ट किया है। जिससे सुरक्षाबल के 2 जवान घायल हो गए है। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया। आज एक बार फिर नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में 2 जवान घायल हो गए। यह ब्लास्ट जिले के अति नक्सल प्रभावित कोइलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस कैंप से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कागबरस में हुआ है। घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है। 2 Soldiers injured in IED blast
कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया की बीएसएफ की टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए सर्चिंग पर निकले हुए थे। चिलपरास कैंप से ढाई किलो मीटर की दूरी पर डूडा और कागबरस के बीच नाले में नक्सलियों ने आइईडी प्लांट कर रखा था जिसकी चपेट में आकर बीएसएफ के दो आरक्षक घायल हो गए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर