रायपुर। 24 साल बाद आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी। चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच में सीधा मुकाबला है। देशभर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ऑफिस में 9 हजार डेलिगेट्स (वोटर) वोट डालेंगे। इधर छत्तीसगढ़ में 307 PCC डेलीगेट्स वोटिंग करेंगे।
रायपुर स्थित राजीव भवन में सीएम भूपेश बघेल समेत कई मंत्री और विधायक वोटिंग करेंगे। सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। डेलिगेट्स शाम 4 बजे तक वोट डाल सकेंगे। डेलिगेट्स PCC ऑफिस में जाकर मतपत्र पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के आगे सही का निशान लगाएंगे और उसे फोल्ड करके मतपेटी में डाल देंगे।
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए आखिरी बार साल 1998 में वोटिंग हुई थी। तब सोनिया गांधी के सामने जितेंद्र प्रसाद थे। सोनिया गांधी को करीब 7,448 वोट मिले, लेकिन जितेंद्र प्रसाद 94 वोटों पर ही सिमट गए। सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर गांधी परिवार को कभी कोई चुनौती नहीं मिली।